Rahul Gandhi Marriage: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जहां एक ओर नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, वहीं कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपनी शादी को लेकर ऐसा बयान दे दिया है, जिसने राजनीतिक बहस को हल्के-फुल्के अंदाज में नई दिशा दे दी। पूर्णिया और अररिया में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान महागठबंधन के नेताओं के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने हंसी-ठिठोली करते हुए विवाह की चर्चा छेड़ दी, जिसके बाद यह सवाल फिर उठने लगा है कि क्या राहुल गांधी वाकई विवाह को लेकर गंभीर हैं या उन्होंने केवल माहौल हल्का करने के लिए मजाक किया।
प्रशांत किशोर का तीखा हमला: “राहुल गांधी की बिहार में औकात नहीं, कोई उन्हें सीरियसली नहीं लेता”
दरअसल, चिराग पासवान ने आरोप लगाया था कि तेजस्वी यादव कांग्रेस के पिछलग्गू बन गए हैं। इस पर तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि चिराग पासवान किनके “हनुमान” हैं यह सबको पता है, हम तो जनता के हनुमान हैं। इसी बीच माहौल को हल्का करते हुए तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान को सलाह दी कि वे जल्द शादी कर लें। तेजस्वी ने मुस्कुराते हुए कहा कि हमारे बड़े भाई हैं, शादी कर लें। इस पर राहुल गांधी ने भी मजाकिया अंदाज में माइक लेकर जवाब दिया कि “ यह मेरे लिए भी एप्लिकेबल है।” तेजस्वी ने हंसते हुए जोड़ा कि “पापा (लालू प्रसाद यादव) कब से कह रहे हैं।” राहुल गांधी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि “चल रही है बात इनके फादर के साथ।”






















