Sitamarhi: बिहार की सियासत इन दिनों एक बार फिर तनाव और विवाद के घेरे में है। सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर को डायनामाइट से उड़ाने की धमकी देकर माहौल और गरमा गया है। धमकी देने का आरोप राजद नेता राघवेंद्र कुशवाहा पर लगा है, जिनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यही वीडियो अब पुलिस जांच का आधार बना है और सुरसंड थाना क्षेत्र में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी का बयान: हिंदुओं को समझना होगा सेक्युलरिज्म और संविधान!
यह विवाद गुरुवार शाम कमलदह गांव में मुखिया के देवर मदन कुशवाहा की हत्या के बाद भड़का। हत्या से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया जिसमें राजद नेता राघवेंद्र कुशवाहा भी मौजूद थे। इसी दौरान उनका वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने सीधे सांसद देवेश चंद्र ठाकुर पर आरोप लगाया कि उनके संरक्षण में अपराधी बेखौफ वारदात कर रहे हैं। कुशवाहा ने कहा कि अगर अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार नहीं किया गया तो सांसद के घर को डायनामाइट से उड़ाने में भी देर नहीं करेंगे।
डुमरा पुलिस ने इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को भी अलर्ट पर रखा गया है। इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है, क्योंकि यह सीधे सांसद को निशाने पर लेने जैसा है।






















