राजधानी पटना एक बार फिर आक्रोश की लपटों में घिर गया जब इंद्रपुरी इलाके के लोगों ने मासूम बच्चों लक्ष्मी और दीपक को न्याय दिलाने की मांग को लेकर अटल पथ को जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण अटल पथ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे commuters को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान हालात उस समय और बिगड़ गए जब एक VIP गाड़ी को पुलिस स्कॉट की मदद से जाम के बीच से निकालने का प्रयास किया गया।
Bihar News: रोहतास में सनसनी.. गर्लफ्रेंड को गोली मारने के बाद युवक ने की आत्महत्या
भीड़ पहले से ही गुस्से में थी और जैसे ही VIP गाड़ी को आगे बढ़ाने की कोशिश हुई, आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। गुस्साई भीड़ ने लाठी-डंडों से पुलिस टीम को दौड़ा लिया और VIP गाड़ी का शीशा तक तोड़ दिया। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि पुलिसकर्मी किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचा पाए। यह घटना राज्य की कानून व्यवस्था और पुलिस प्रशासन पर भी बड़े सवाल खड़े करती है।

गौरतलब है कि 15 अगस्त को इंद्रपुरी इलाके की एक बंद कार से मासूम लक्ष्मी और दीपक की लाश बरामद हुई थी। घटना के बाद से ही स्थानीय लोग आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस मामले की सही और निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है। लोगों का कहना है कि दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाय मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। यही वजह है कि बार-बार जनता सड़क पर उतरकर न्याय की मांग कर रही है।

आज का प्रदर्शन भी इसी नाराजगी का नतीजा था, जहां आक्रोशित लोगों ने प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए अटल पथ को जाम कर दिया। यह साफ है कि जब तक मासूमों की मौत की गुत्थी सुलझाई नहीं जाती और दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, तब तक जनता का गुस्सा कम होने वाला नहीं है। यह मामला न केवल न्याय व्यवस्था बल्कि बिहार सरकार की संवेदनशीलता की भी बड़ी परीक्षा बन गया है।






















