Bihar Industrial Package 2025: बिहार में औद्योगिक निवेश को रफ्तार देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा ऐलान किया है। राज्य सरकार ने बिहार इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पैकेज 2025 (BIPPP-2025) को मंजूरी देकर लागू कर दिया है। इस पैकेज को नीतीश सरकार चुनावी साल में गेमचेंजर के रूप में पेश कर रही है, क्योंकि इसके तहत नए निवेशकों और बड़े उद्योगपतियों को जमीन से लेकर ब्याज सब्सिडी तक कई आकर्षक रियायतें दी जा रही हैं।
बिहार कैबिनेट मीटिंग: नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 26 प्रस्तावों पर लगी मुहर, विकास की नई रूपरेखा तय
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि बिहार अब औद्योगिक क्रांति के नए दौर में प्रवेश कर रहा है। नए पैकेज के तहत जो भी उद्यमी राज्य में उद्योग स्थापित करेगा, उसे न केवल 10 से 25 एकड़ तक मुफ्त जमीन दी जाएगी बल्कि 40 करोड़ रुपये तक ब्याज सब्सिडी का लाभ भी मिलेगा। 100 करोड़ रुपये से अधिक निवेश करने वाली और 1000 से अधिक रोजगार सृजित करने वाली औद्योगिक इकाइयों को 10 एकड़ भूमि निशुल्क दी जाएगी। वहीं 1000 करोड़ से ऊपर का निवेश करने वाली कंपनियों को 25 एकड़ तक जमीन फ्री मिलेगी।
सरकार ने फॉर्च्यून 500 कंपनियों को भी विशेष प्रोत्साहन देने का वादा किया है। ऐसे कॉर्पोरेट्स को भी 10 एकड़ तक मुफ्त जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। इससे साफ है कि बिहार खुद को बड़े निवेश हब के रूप में स्थापित करना चाहता है।
पैकेज के तहत केवल जमीन और ब्याज सब्सिडी ही नहीं बल्कि उद्योगों को 300 प्रतिशत तक SGST रिफंड, 30 प्रतिशत कैपिटल सब्सिडी और हर साल 40 लाख रुपये तक का निर्यात प्रोत्साहन भी मिलेगा। इसके अलावा कौशल विकास, पर्यावरण संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग, स्टाम्प ड्यूटी रिफंड, निजी औद्योगिक पार्कों को सहयोग और पेटेंट पंजीकरण में मदद भी इस योजना का हिस्सा है।






















