भाजपा विधायक और अंतरराष्ट्रीय शूटर श्रेसी सिंह ने आज प्रशांत किशोर और महागठबंधन पर सीधा हमला बोला। मुजफ्फरपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए श्रेसी सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर बिहार और बिहार के युवाओं की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “आपने एक नेगेटिव अप्रोच बनाई है और लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं। यह गलत है। मैं भी बिहार से हूं, एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हूं, और जानती हूं कि हमारे राज्य की कितनी प्रतिष्ठा है। इसे बदनाम करने की इजाज़त किसी को नहीं दी जा सकती।”
तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए भाजपा विधायक ने कहा कि उन पर कई बार एफआईआर दर्ज हो चुकी है और अगर उन्हें कोई डर नहीं है तो उन्हें मजबूती से केस लड़ना चाहिए। उन्होंने वोटर अधिकार यात्रा पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, “बरसात में जैसे मेंढक बाहर आ जाते हैं, वैसे ही चुनाव से पहले विपक्षी दल मैदान में आ जाते हैं। लेकिन जनता पूछ रही है कि पिछले पांच साल ये लोग कहां थे?”
श्रेसी सिंह ने तेजस्वी यादव के उस बयान का भी जवाब दिया जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार की सरकार को “नकलची” कहा था। भाजपा विधायक ने कहा, “जब हमने बिजली बिल माफ करने का वादा किया था तो विपक्ष ने उसे मज़ाक बताया। अब अगर मुख्यमंत्री जी ने वही निर्णय लिया है, तो जनता अच्छी तरह समझ रही है कि असली सोच किसकी है और नकल कौन कर रहा है।”






















