Arrah News: बिहार में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए निगरानी विभाग लगातार सक्रिय है, लेकिन इसके बावजूद घूसखोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। राज्य में आए दिन सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ रिश्वतखोरी के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में विजिलेंस की टीम ने भोजपुर में छापेमारी कर एक सरकारी अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है। इस मामले ने न केवल सरकारी दफ्तरों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं बल्कि यह भी साबित किया है कि भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहरी हैं।
Corruption in Bihar: घूसखोर उद्योग मित्र रंगे हाथ गिरफ्तार.. मधुबनी में निगरानी टीम की बड़ी कार्रवाई
मामला भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड से जुड़ा है। यहां प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गुलाम सरवर को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार शाहपुर प्रखंड के बंशीपुर विद्यालय में कार्यरत शिक्षक संतोष पाठक का दो वर्षों से करीब 8.54 लाख रुपये का वेतन बकाया था।
शिक्षक लगातार वेतन भुगतान के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे, लेकिन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गुलाम सरवर ने वेतन रिलीज करने के लिए 20 प्रतिशत कमीशन की मांग की। बाद में सौदा एक लाख रुपये में तय हुआ। थक-हारकर शिक्षक ने निगरानी विभाग से शिकायत की और आज विजिलेंस ने गुलाम सरवर को एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से पूरे जिले के शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।






















