बिहार की राजनीति इन दिनों और अधिक तीखी हो गई है। दरभंगा में कांग्रेस और आरजेडी की वोटर अधिकार यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत माता जी के खिलाफ अभद्र भाषा के प्रयोग ने राज्य के राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे अस्वीकार्य करार देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई। नीतीश कुमार ने लिखा कि प्रधानमंत्री और उनकी माता जी के लिए जिस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग हुआ, वह न केवल अशोभनीय है बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों के भी खिलाफ है।

जेडीयू के वरिष्ठ नेता संजय झा ने भी इस बयानबाजी पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह कृत्य “नीचता की पराकाष्ठा” है और इससे न केवल भारतीय लोकतंत्र बल्कि संपूर्ण बिहार की सांस्कृतिक गरिमा आहत हुई है। उन्होंने कांग्रेस और राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि “परिवारवाद की राजनीति करने वाले नेताओं” को तुरंत माफी मांगनी चाहिए। झा ने यह भी जोड़ा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लगातार लोकप्रियता और जनता के बीच उनकी स्वीकार्यता विपक्ष को पच नहीं रही है।
Rahul Gandhi-Tejashwi Yadav Voter Adhikar Yatra में जनसैलाब.. Betiah से Gopalganj तक उमड़ा समर्थन
JDU नेता नीरज कुमार ने दरभंगा में महागठबंधन के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी वाले एक वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण विषय है कि राजनीतिक कार्यकर्ताओं की कैसी जमात जमा की जा रही है, जो इस तरह के अपमानजनक शब्दों का उपयोग कर रहे हैं। सत्ता रहे या विपक्ष में रहे, राजनीतिक सहमित रहे। मनभेद रहे या मतभेद रहे, लेकिन किसी को भी प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, न्यायधीश या राजनीतिक दल के प्रमुखों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। तेजस्वी यादव इस पर अपना रुख स्पष्ट करें. निश्चित तौर पर इसके खिलाफ पार्टी अनुशासित कार्रवाई होनी चाहिए।





















