पटना के सदाकत आश्रम में शुक्रवार को बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। जानकारी के अनुसार बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया, जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। लाठी-डंडों से हुई झड़प में कई कार्यकर्ता घायल हो गए और माहौल तनावपूर्ण बना रहा।
इस घटनाक्रम के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर बीजेपी को घेरा। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा “सत्य और अहिंसा के आगे असत्य और हिंसा टिक ही नहीं सकते। मारो और तोड़ो, जितना मारना-तोड़ना है । हम सत्य और संविधान की रक्षा करते रहेंगे।”
कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जानबूझकर हमला किया और हिंसा फैलाने की कोशिश की। वहीं बीजेपी का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया था। फिलहाल पुलिस ने मौके पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।






















