बिहार की राजनीति इन दिनों एक नए जनआंदोलन का गवाह बन रही है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा लगातार जनसमर्थन जुटा रही है और शनिवार की सुबह इस यात्रा ने अपने 14वें दिन सारण जिले की सरजमीं पर कदम रखा। सुबह-सुबह जैसे ही यात्रा सारण जिले के चैनवा टोल टैक्स सीमा में दाखिल हुई, पूरा इलाका “राहुल गांधी जिंदाबाद, तेजस्वी यादव जिंदाबाद” के नारों से गूंज उठा। इस मौके पर महागठबंधन के नेताओं का स्वागत किसी ऐतिहासिक जनसभा से कम नहीं था।

सारण विकास मंच की ओर से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का भव्य स्वागत किया गया। जगह-जगह बैंड-बाजा, फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों से कार्यकर्ताओं ने नेताओं के प्रति अपना उत्साह जाहिर किया। कार्यकर्ताओं का उत्साह इस कदर था कि यात्रा मार्ग को दुल्हन की तरह सजाया गया।

चैनवा से लेकर रसूलपुर, एकमा, माने ढाला होते हुए मांझी विधानसभा क्षेत्र तक कार्यकर्ताओं ने अपने नेताओं का जोश से स्वागत किया। बेलदारी मोड़ पर महागठबंधन के समर्थकों का उमड़ा सैलाब इस बात का सबूत था कि राहुल गांधी की यह यात्रा सिर्फ एक राजनीतिक अभियान नहीं बल्कि एक जनांदोलन का रूप ले रही है।
यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव के साथ-साथ अखिलेश यादव विधायक और कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस यात्रा ने यह संदेश दिया कि विपक्ष अब एकजुट होकर बिहार की सियासत में नई ऊर्जा पैदा करने के लिए मैदान में उतर चुका है। विश्लेषकों का मानना है कि वोटर अधिकार यात्रा सिर्फ एक जनसंपर्क अभियान नहीं बल्कि आने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति का हिस्सा है, जहां कांग्रेस और राजद मिलकर सत्ता पक्ष को सीधी चुनौती देने का मन बना रहे हैं।






















