बिहार विधान परिषद में पूर्व सीएम राबड़ी देवी के बीच कहा सुनी हो गई थी। राबड़ी ने जहां एक तरफ नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी को दलाल तक कह दिया था वहीं अशोक चौधरी ने राबड़ी देवी (Rabari Devi) को जवाब देते हुए अनपढ़ कहा था। इसी बीच बिहार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और राबड़ी देवी के इस विवाद के बाद मीडिया के सामने आ गए। मीडिया के सामने अशोक चौधरी ने कहा कि राबड़ी देवी के साथ मैंने पहले भी किया है।
नीतीश कुमार अच्छे नेता
लालू जी हो या राबड़ी जी हो सब के लिये मेरे दिल में सम्मान है। लोग पार्टी बदल देता है तो वह भी बदल जाते हैं। आज भी मेरे कार्यालय में राहुल जी और सोनिया जी की तस्वीर है। लेकिन अब मेरी विचारधारा अलग है। अशोक चौधरी ने आगे कहा कि हम नहीं चाहते कि लालू जी के साथ हम काम करें क्योंकि 2015 में लालू जी कांग्रेस को 14 से 15 सीटों पर समेटना चाहते थे। उसके बाद मुझे लगा कि नीतीश कुमार अच्छे नेता है और वो पोटेंशियल को जानते समझते हैं इसलिए मैं नीतीश जी के साथ आ गया।
पद की मांग नही
अशोक चौधरी ने कहा कि मैं नीतीश जी के साथ एक वर्कर के रूप में काम करना चाहता था। मैंने नीतीश जी से किसी पद की भी मांग नही की थी। लेकिन जिस तरह राबड़ी देवी ने मंगलवार को जिस अपशब्द भाषा का इस्तेमाल किया वह गलत है। ऐसा शब्द हम अपने नौकर के लिए भी इस्तेमाल नही करते हैं। उन्होंने कहा दलाली मत कीजिए। उन्होंने कहा लात जूता खा कर इनके साथ बने रहिये। अगर हमको कोई कहे कि हम नीतीश जी की दलाली करते हैं हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस करेंगे। उन्होंने राबड़ी देवी के अपमानित करने के सवाल पर कहा कि रिकॉडिंग आप देख सकते हैं।