पटना। वोट अधिकार यात्रा में शामिल होने के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार की देर शाम राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से राबड़ी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान अखिलेश यादव ने बिहार की राजनीति और आने वाले विधानसभा चुनावों पर कई अहम टिप्पणियां कीं। उन्होंने तेजस्वी यादव को बिहार का भविष्य बताते हुए कहा कि उनके काम पर किसी को शक नहीं है।
अखिलेश यादव ने भाजपा पर तीखा हमला बोला और उसे “इस्तेमाल कर बर्बाद करने वाली पार्टी” करार दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा का पैटर्न यही है– पहले इस्तेमाल करो फिर बर्बाद करो। नीतीश कुमार को लेकर उन्होंने कटाक्ष किया कि भाजपा का इतिहास गवाह है कि वह अपने सहयोगियों को केवल इस्तेमाल करती है और बाद में किनारे कर देती है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की पहल की सराहना करते हुए कहा कि वोट अधिकार यात्रा ने बिहार की जनता को नई दिशा दी है और यह आवाज पूरे देश में गूंजेगी। अखिलेश ने दावा किया कि तेजस्वी यादव ने पहले भी युवाओं को नौकरियां दी हैं और आगे भी उनकी सरकार बनने पर रोजगार का बड़ा अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि बिहार के युवा इस बार भाजपा को पूरी तरह नकार देंगे और पलायन के खिलाफ निर्णायक जनादेश देंगे।
कृष्णा अल्लावरू बोले- Voter Adhikar Yatra का समापन पटना में.. 1 सितंबर को पदयात्रा
चुनाव आयोग की कार्यशैली पर भी अखिलेश यादव ने सवाल खड़े किए। उन्होंने आयोग को “जुगाड़ आयोग” बताते हुए कहा कि भाजपा प्रशासन और आयोग की मदद से चुनाव जीतने की कोशिश करती है। उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जहां भाजपा को सामान्य तौर पर 36 प्रतिशत वोट मिलते हैं, वहां अचानक 70 प्रतिशत वोट दिखा दिए जाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्दीधारी लोगों से जबरन मतदान कराया गया, लेकिन अब जनता जागरूक हो चुकी है और इस बार भाजपा की रणनीति नाकाम रहेगी।
तेजस्वी यादव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री पद पर उनके आने में कोई शक नहीं है। उन्होंने खुलकर ऐलान किया कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह से तेजस्वी यादव का समर्थन करेगी। अखिलेश ने कहा, “मैं न चुनाव लड़ रहा हूं, न सरकार में हूं, लेकिन बिहार में तेजस्वी यादव को मेरा पूरा समर्थन रहेगा।”

वहीं तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश की मौजूदगी को महागठबंधन की बड़ी ताकत बताया। उन्होंने कहा कि वोट अधिकार यात्रा को जनता का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और अखिलेश यादव के आने से इस अभियान को और मजबूती मिली है। तेजस्वी ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जो पार्टी 400 सीटों का दावा कर रही थी, वह आधे पर सिमट गई। बिहार की जनता भी भाजपा को करारा जवाब देगी।
घुसपैठ के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव आयोग ने स्वयं हलफनामा देकर स्पष्ट कर दिया है कि किसी तरह की घुसपैठ की बात सामने नहीं आई है। उन्होंने भाजपा पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि बिहार में असली मुद्दे रोजगार और विकास हैं, न कि फर्जी नैरेटिव।






















