Bounsi Firing: बिहार में बांका जिले के बौंसी शहर में शनिवार देर शाम हुई लूट और गोलीबारी की वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। सोना-चांदी के प्रतिष्ठित व्यवसायी और मारवाड़ी समाज से जुड़े नवीन भुवानिया (41 वर्ष) की इस हमले में मौत हो गई। स्टेशन रोड स्थित उनकी दुकान पर आए हथियारबंद अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की और लाखों के गहनों की लूट कर भाग निकले।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावरों ने करीब छह राउंड गोलियां चलाईं। इनमें से दो मिसफायर हुईं जबकि चार गोलियां नवीन भुवानिया को लगीं। दो गोली उनके सीने में और दो पेट में लगीं। गंभीर रूप से घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत बौंसी रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हालांकि, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि अपराधियों की संख्या तीन से चार थी और सभी युवा थे। घटना को अंजाम देने के बाद वे रेलवे स्टेशन की ओर फरार हो गए। इस दौरान उन्होंने दुकान से सोना-चांदी भी लूट लिया। खुले चेहरे से वारदात को अंजाम देने से यह साफ हो जाता है कि अपराधियों को पुलिस से कोई डर नहीं था।
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अर्चना कुमारी, थाना प्रभारी सुधीर कुमार समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और दुकान को सील कर दिया। पुलिस ने आसपास के इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी है और दावा किया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस घटना ने न केवल बौंसी बल्कि पूरे बिहार में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। व्यापारियों में रोष और असुरक्षा की भावना बढ़ गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में अपराध की घटनाओं में इजाफा हुआ है और पुलिस की गश्ती व खुफिया तंत्र पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है।






















