Bihar Election: मुजफ्फरपुर में 4 सितंबर को आयोजित होने जा रही लोजपा (रामविलास) (LJPR) की नव संकल्प महासभा अब बिहार की राजनीति का अहम केंद्र बिंदु बनने जा रही है। जमुई से सांसद अरुण भारती ने घोषणा की है कि इस महासभा को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान संबोधित करेंगे। मुजफ्फरपुर से शुरू हुई इस पहल का उद्देश्य है, बिहार की जनता के सामने “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” का विजन और विकसित बिहार का खाका पेश करना।

अरुण भारती ने स्पष्ट किया कि इस महासभा के दौरान चिराग पासवान राज्य के भविष्य की रणनीति और चुनावी रोडमैप जनता के सामने रखेंगे। विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर उन्होंने दावा किया कि लोजपा (रामविलास) पूरे 243 सीटों पर तैयारी कर रही है। हालांकि सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत जारी है और सभी घटक दलों की सहमति बनने के बाद ही औपचारिक घोषणा होगी।
वहीं सीटों को लेकर चल रही चर्चाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि “20 सीटों पर चुनाव लड़ने” की बात पूरी तरह फेक न्यूज़ है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि एनडीए के पांचों घटक दलों के बीच सम्मानजनक सीट बंटवारा होना चाहिए, अन्यथा गठबंधन के लिए यह सही संकेत नहीं होगा।
वोटर अधिकार यात्रा से लौटे तेजस्वी यादव.. भाजपा और चुनाव आयोग पर साधा निशाना
अरुण भारती ने विपक्ष की रणनीति पर भी हमला बोला। हाल ही में तेजस्वी यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी को उन्होंने “जंगलराज की भाषा” करार दिया। उन्होंने कहा कि “गोली और बम से उड़ाने जैसी बातें उन्हीं के शासनकाल की पहचान रही हैं।” कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि ये दल हमेशा से अपशब्दों की राजनीति करते रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष की तथाकथित “वोटर अधिकार यात्रा” सिर्फ राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं तक सीमित होकर रह गई है। उन्होंने दावा किया कि जनता अब भ्रम फैलाने वाली राजनीति के बजाय विकास और स्थिरता चाहती है।





















