राजद नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की आज हुई वोटर अधिकार यात्रा (Voter Adhikar Yatra) रैली पर भाजपा ने करारा हमला बोला है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन नेताओं पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं, उन्हें इस विषय पर बोलने का अधिकार नहीं है। उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी और राहुल गांधी की रैली पूरी तरह असफल रही, इसी वजह से वे निराशा में बेतुके बयान दे रहे हैं।
नित्यानंद राय ने बिहार में विकास के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जोड़ी को श्रेय दिया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव अपनी 16 दिन की 1300 किलोमीटर की यात्रा का खूब बखान कर रहे हैं, लेकिन अगर वे 1990 से 2005 के बीच इसी यात्रा को निकालते तो यह यात्रा 160 दिनों से कम में पूरी नहीं होती। उनका इशारा राजद शासनकाल की अव्यवस्था और सुस्त विकास की ओर था।
RJD का सूपड़ा साफ, कांग्रेस जीरो पर आउट.. Voter Adhikar Yatra पर BJP नेताओं ने की बड़ी भविष्यवाणी
वहीं, भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि वे अपनी यात्रा में ‘मोहब्बत की दुकान’ लेकर निकले थे, लेकिन असलियत में इस दुकान में नफरत परोसी गई। उन्होंने सवाल किया कि राहुल गांधी गैर-जिम्मेदार क्यों साबित हो रहे हैं और बिहार में तेजस्वी यादव दूसरे दर्जे के खिलाड़ी क्यों बन गए हैं।
इधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायवाल ने ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ को पूरी तरह अप्रासंगिक करार देते हुए कहा कि इसका बिहार के आम मतदाताओं से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि INDI गठबंधन के मंच से प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत माताजी के खिलाफ अपमानजनक शब्द कहे गए, जो दर्शाता है कि सत्ता की चाह में गठबंधन नेताओं ने मर्यादाओं को भी ताक पर रख दिया है।





















