राजधानी पटना में पुलिस ने बालू माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसके बाद पुलिस ने न सिर्फ बालू माफिया गौतम कुमार उर्फ शेल्डी को गिरफ्तार किया बल्कि उससे जुड़े अन्य लोगों के ठिकानों से भी हथियार और कारतूस मिले। इस ऑपरेशन ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि बिहार में बालू माफिया किस तरह अपराध और अवैध हथियारों के सहारे अपना वर्चस्व कायम करने की कोशिश कर रहे हैं।
पटना वेस्ट के एसपी भानु प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि 1 सितंबर की रात रानितालाब थाना क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली कि गौतम उर्फ शेल्डी, जो लंबे समय से बालू कारोबार में सक्रिय है, अपने दबदबे के लिए भारी मात्रा में अवैध हथियार रखता है। सूचना की पुष्टि होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई और छापेमारी की गई।
छापेमारी में गौतम कुमार उर्फ शेल्डी के घर से 01 देसी कट्टा, 01 पिस्टल, 04 खाली मैगजीन और 148 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने मौके से शेल्डी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर बृजबिहारी यादव के घर छापेमारी की गई, जहां से 02 देसी पिस्टल, 04 खाली मैगजीन, 19 जिंदा कारतूस, 01 फाइटर, 01 चाकू और 01 खुखड़ी बरामद हुई।
यही नहीं, शेल्डी की निशानदेही पर पुलिस ने राहुल कुमार और हरख प्रसाद के घर भी छापेमारी की। राहुल कुमार के पास से 01 रायफल, 211 जिंदा कारतूस और 01 मैगजीन मिली, जबकि हरख प्रसाद के घर से 01 रायफल, 01 दो नाली बंदूक, 84 जिंदा कारतूस, 70 खोखा और 01 खाली मैगजीन जब्त की गई। हालांकि पूछताछ में पता चला कि राहुल और हरख के पास लाइसेंसी हथियार थे, लेकिन वे लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन कर रहे थे।
एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गौतम उर्फ शेल्डी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ पहले से ही रानितालाब थाना में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इस पूरे मामले में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।






















