NDA Bihar Bandh: बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। महागठबंधन के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। इस घटना के विरोध में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने बिहार बंद का आह्वान किया है। भाजपा और उसके सहयोगी दलों का कहना है कि यह अपमान केवल प्रधानमंत्री का नहीं, बल्कि पूरे देश की माताओं का है।
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की दिवंगत माता पर की गई टिप्पणी बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा का कोई साधारण कार्यकर्ता भी ऐसी बात कह देता, तो पार्टी तत्काल कार्रवाई करती और माफी मांगती। उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए इसे “संस्कारहीनता” और “बेशर्मी” करार दिया और कहा कि विपक्ष को देश से माफी मांगनी चाहिए।
इधर, बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आरोप लगाया कि महागठबंधन के मंच से प्रधानमंत्री की मां का अपमान हुआ और विपक्षी नेताओं ने इसे रोकने के बजाय मौन साध लिया। उन्होंने कहा कि इस मामले ने पूरे बिहार की जनता को आहत किया है, जिसके विरोध में NDA ने पांच घंटे का बिहार बंद बुलाया है। जायसवाल ने दावा किया कि बंद को व्यापक समर्थन मिल रहा है और लोग इसे नैतिक जिम्मेदारी के रूप में देख रहे हैं।






















