मुजफ्फरपुर में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपनी चुनावी रणनीति का बड़ा खाका पेश किया। एमआईटी कॉलेज मैदान में आयोजित “नव संकल्प महासभा” में उन्होंने राजद-कांग्रेस गठबंधन पर तीखा हमला बोला और बिहार की सबसे जटिल समस्याओं को केंद्र में रखकर जनता से संवाद साधा।
चिराग पासवान ने अपने विजन “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” को दोहराते हुए कहा कि बिहार को बार-बार सत्ता में रहे दलों ने विकास के मामले में पीछे धकेल दिया। उन्होंने बेरोजगारी, पलायन और अन्य राज्यों में बिहारियों के साथ भेदभाव को चुनावी बहस का सबसे अहम मुद्दा बनाने का संकेत दिया। चिराग ने सवाल किया कि आज भी लाखों लोग रोजगार की तलाश में बिहार छोड़कर क्यों जा रहे हैं और बिहारियों के साथ परदेस में हीन भावना से क्यों पेश आया जाता है।
तेजस्वी यादव का पीएम मोदी-अमित शाह पर सीधा हमला, उपराष्ट्रपति चुनाव को बताया लोकतंत्र की जंग
इस मंच से चिराग ने राजद के पुराने ‘MY’ (मुस्लिम-यादव) समीकरण को चुनौती देते हुए अपने नए ‘MY’ नारे की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उनका ‘M’ का मतलब महिला और ‘Y’ का मतलब युवा है। उनके मुताबिक बिहार की असली ताकत महिलाएं और युवा हैं और उनकी प्राथमिकता है महिला सम्मान और युवाओं के लिए रोजगार। यह सीधा संदेश उन वर्गों को साधने की कोशिश है जो बिहार की राजनीति में निर्णायक भूमिका निभाते हैं।
सभा में उन्होंने राजद-कांग्रेस पर व्यक्तिगत हमला बोलते हुए कहा कि ये दल न केवल बिहार को पिछड़ा छोड़ गए बल्कि महिला अपमान की राजनीति भी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां और उनके परिवार पर की गई अभद्र टिप्पणियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, “वे मां को गाली देते हैं और हम सीता मां का मंदिर बनाते हैं। उनका संस्कार गाली वाला है, हमारा संस्कार महिला सम्मान वाला है।”

मुजफ्फरपुर की इस रैली में भारी भीड़ जुटी और समर्थकों ने चिराग का जोरदार स्वागत किया। मंच पर उनके साथ खगड़िया सांसद राजेश वर्मा, समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी, वैशाली सांसद वीणा देवी और जमुई सांसद अरुण भारती भी मौजूद रहे। इस सभा ने साफ कर दिया कि चिराग पासवान बिहार चुनाव 2025 में न केवल अपने पिता रामविलास पासवान की विरासत को आगे बढ़ाना चाहते हैं बल्कि जातिगत राजनीति को पीछे छोड़कर नई परिभाषा गढ़ने का इरादा भी रखते हैं।






















