Supaul NDA Conference: सुपौल जिले के छातापुर में बुधवार को एनडीए का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सियासी गर्माहट का केंद्र बन गया। इस दौरान बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री एवं छातापुर विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिन दलों के शासनकाल में बूथ लूट और मतपेटी हेराफेरी आम बात थी, वही आज चुनाव आयोग की साख पर सवाल उठाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। मंत्री ने विपक्ष पर “2005 से पहले के गुंडागर्दी वाले दौर” को वापस लाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार की जनता अब किसी भी कीमत पर उस अराजक दौर में लौटना नहीं चाहती।
नीरज बबलू ने अपने 20 साल के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और पेयजल जैसी योजनाओं पर बिना किसी भेदभाव के काम हुआ है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर विपक्ष को यह विकास दिखाई नहीं देता, तो उन्हें “आंख का इलाज करवाना चाहिए।” मंत्री ने यह भी बताया कि वीरपुर से जल्द हवाई सेवा की शुरुआत होने जा रही है। साथ ही महिला आरक्षण, स्वरोजगार योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता और पेंशन में बढ़ोतरी को एनडीए सरकार की बड़ी उपलब्धियां बताया।
NDA Seat Sharing Bihar.. ‘बड़े भाई’ की बहस में सहयोगियों के बीच तकरार, मांझी की सीट डिमांड
सम्मेलन में मौजूद मंत्री हरि सहनी ने नीरज बबलू को “शेर जैसा नेता” बताते हुए जनता से अपार समर्थन देने की अपील की। उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार में सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा की स्थिति बदहाल थी, लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने विकास को नई दिशा दी है। मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने सम्मेलन में जुटी भीड़ को एनडीए के प्रति जनता के मजबूत समर्थन का संकेत करार दिया। वहीं, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने विपक्ष को “बहुरूपिया” बताते हुए जनता से सतर्क रहने की अपील की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव ने की। इस दौरान कई नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकासपरक नीतियों को बिहार की प्रगति का आधार बताया। वक्ताओं ने विपक्ष पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि दरभंगा में पीएम मोदी की मां को गाली देने जैसी घटनाओं ने जनता को आक्रोशित किया है और इसका जवाब आने वाले विधानसभा चुनाव में निश्चित रूप से मिलेगा। सम्मेलन में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने साफ संकेत दिया कि एनडीए जनता के बीच मजबूती से अपनी पकड़ बनाए हुए है।






















