बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में आनेवाली नरकटिया विधानसभा सीट 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आयी. 2010 में हुए चुनाव में जदयू के शयाम बिहारी प्रसाद ने इस सीट पर जीत दर्ज किया। वही, 2015 और 2020 में राजद के टिचकात पर चुनाव लड़कर शमीम अहमद यहां से विधायक बने. शमीम अहमद लगातार 10 साल से यहां पर विधायक हैं.
राजनितिक इतिहास
बिहार की नरकटिया विधानसभा सीट पूर्वी चंपारण जिले में है. फिलहाल यहां से RJD के शमीम अहमद मौजूदा विधायक हैं. ये सीट 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई. इसके बाद पहले विधानसभा चुनाव 2010 में यहां से JDU के श्याम बिहारी प्रसाद ने एलजेपी के यास्मिन साबिर अली को हराया था. 2015 विधानसभा चुनाव में RJD के उम्मीदवार शमीम अहमद को 46 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे जबकि RLSP के संत सिंह कुशवाहा दूसरे स्थान पर रहे थे. उन्हें हार के साथ 33 प्रतिशत वोट मिले थे. दोनों उम्मीदवारों के बीच जीत-हार का अंतर लगभग 20 हजार वोटों का था. इस चुनाव में इस सीट से साढ़े तीन प्रतिशत वोट नोटा के पक्ष में चले गए थे.
सिकटा विधानसभा : इस सीट पर अपना विधायक बदलती रहती है जनता.. इस बार कौन
नरकटिया विधानसभा सीट की बिहार विधानसभा में सीट क्रम संख्या 12 है. यह विधानसभा क्षेत्र पूर्वी चंपारण जिले में पड़ता है और यह पश्चिम चंपारण (लोकसभा) निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा भी है. 2008 में परिसीमन आयोग की सिफारिश के बाद नरकटिया विधानसभा सीट अस्तित्व में आई और बनजरिया, छौउरदानो (नरकटिया) और बनकटवा सामुदायिक विकास ब्लॉक को शामिल कर नई विधानसभा सीट बनाई गई.
पिछले चुनाव के नतीजे
2020 में हुए विधानसभा चुनाव में राजद के शमीम अहमद यहां से विधायक बने उन्हें 85,562(46.69%) वोट मिला। वही दूसरे स्थान पर रहे जदयू के श्याम बिहारी प्रसाद को 57771(31.53%) वोट मिला। इस चुनाव में लोजपा के सोनू कुमार तीसरे स्थान पर रहें। 2020 में इस सीट पर कुल 63.65% वोटिंग हुई.
2015 में नरकटिया विधानसभा सीट पर राजद के शमीम अहमद ने जीत दर्ज की उन्हें 75,118(45.96%) वोट मिला, वही दूसरे स्थान पर रहे RLSP के संत सिंह कुशवाहा को 55,136(33.73%) वोट मिला। निर्दलीय सोनू कुमार इस चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे. 2020 में इस सीट पर 63.65 प्रतिशत वोटिंग हुई.
चनपटिया विधानसभा : प्रत्याशी बदले पर सीट पर भाजपा का ही कब्जा रहा.. इस बार कौन
2010 में हुए विधानसभा चुनाव पर नज़र डाले तो इस सीट पर जदयू से श्याम बिहारी प्रसाद ने जीत दर्ज की, उन्हें 31,549(26.50%) वोट मिला, जबकि दूसरे स्थान पर रहे लोजपा के यास्मीन सबिर अली को 23,861(20.04%) वोट मिला। इस चुनाव में निर्दलीय लड़ें शमीम अहमद तीसरे स्थान पर रहे. 2010 में इस सीट पर कुल 58.25प्रतिशत वोयिंग हुई थी.
जातीय समीकरण:
इस सीट पर सबसे बड़ी भूमिका मुस्लिम मतदाताओं की है. इसके बाद यादव, पासवान और रविदास वोटर आते हैं. इस क्षेत्र में विकास, शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य के अहम चुनावी मुद्दे हैं.
जनसंख्या:
नरकाटिया विधानसभा में एससी मतदाता लगभग 26,779 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 9.3% है। एसटी मतदाता लगभग 633 है जो लगभग 0.22% है। नरकाटिया विधानसभा में मुस्लिम मतदाता लगभग 77,171 है जो मतदाता सूची विश्लेषण के अनुसार लगभग 26.8% है। वही, ग्रामीण मतदाता लगभग 287,950 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 100% है।






















