Chhapra Murder News: बिहार के छपरा जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घेघटा गांव में शुक्रवार को 55 वर्षीय मीना देवी की हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि महिला का शव घर के दरवाजे पर खून से लथपथ हालत में पाया गया। शरीर पर कई जगह नुकीले हथियार से वार के निशान हैं। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई और लोग घरों से बाहर निकल आए।
पटना की फोम फैक्ट्री में लगी भीषण आग: धुएं के गुबार से दहला फतुहा, करोड़ों की क्षति का अनुमान
मीना देवी, स्वर्गीय राजकुमार महतो की पत्नी थीं। करीब दो महीने पहले उनके पति का निधन हो गया था। पति की मौत के बाद उनका बेटा रोज़गार की तलाश में गुजरात चला गया, जिससे वह घर पर अकेली रह गईं। आज जब ग्रामीणों ने उन्हें घर के दरवाजे पर खून से सनी हालत में देखा तो अफरा-तफरी मच गई। परिजन और रिश्तेदार घटनास्थल पर पहुंचकर रोने-बिलखने लगे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ ही समय पहले परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा था। मीना देवी के एक बेटे की मौत पहले ही बीमारी से हो चुकी थी। अब पति के निधन के बाद अकेले रह रही महिला की निर्मम हत्या ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। हत्या किन कारणों से हुई और इसके पीछे किसका हाथ है, फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है।
घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या की गुत्थी जल्द सुलझाने के लिए छानबीन की जा रही है। फर्द बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।






















