INDIA alliance Bihar: बिहार की सियासत में सीट बंटवारे को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) ने अहम कदम बढ़ा दिया है। कांग्रेस और राजद नेता तेजस्वी यादव के बीच हुई बैठक में यह सहमति बनी कि झारखंड की झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और लोक जनशक्ति पार्टी (पशुपति कुमार पारस गुट) को भी गठबंधन में शामिल कर चुनाव लड़ने का मौका दिया जाएगा। इसका सीधा मतलब है कि बिहार में गठबंधन का दायरा और बड़ा हो गया है और अब सीटों के बंटवारे का समीकरण बदलने वाला है।
बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि चर्चा बहुत सकारात्मक रही है। अधिकांश सीटों पर बातचीत हो चुकी है और बहुत जल्द सीट शेयरिंग फॉर्मूले को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि नए दलों के शामिल होने के बाद सभी पार्टियों को कुछ सीटें छोड़नी होंगी और इस प्रक्रिया में हर कोई “सैक्रिफाइस” करेगा ताकि गठबंधन मज़बूत होकर चुनाव लड़े।
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने भी स्पष्ट किया कि दो नई पार्टियां हमारे साथ मैदान में उतरेंगी। ऐसे में गठबंधन के भीतर त्याग की राजनीति दिखेगी और हर पार्टी कुछ सीटें छोड़कर साझेदारी मजबूत बनाएगी। उन्होंने कहा कि बहुत हद तक सहमति बन चुकी है और आने वाले दिनों में अंतिम रूप दे दिया जाएगा। अल्लावरु ने भरोसा जताया कि तय समय के भीतर सीट बंटवारा हो जाएगा और INDIA गठबंधन पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगा।

इस बीच, केरल कांग्रेस के विवादित ट्वीट पर भी सफाई दी गई। राजेश राम ने कहा कि उस ट्वीट को गलत अर्थ में लिया गया था, इसलिए तुरंत हटा लिया गया। उन्होंने कहा कि ट्वीट की मंशा अलग थी, लेकिन बिहार की सियासी परिस्थितियों में उसका अर्थ अलग निकल गया, जिससे विवाद खड़ा हो गया था। अब मामला खत्म हो गया है।






















