प्रगति इंटरनेशनल विद्यालय में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने शिक्षकों के प्रति अपने सम्मान और कृतज्ञता को रंगारंग प्रस्तुतियों के जरिए व्यक्त किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के डायरेक्टर जीवेश कुमार, नीरज कुमार सिंह और रविंद्र प्रताप की मौजूदगी रही। शिक्षकों में अनुप्रिया, रश्मि सिन्हा, झा सर, अपर्णा और निखिल सर सहित पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। सभी के मार्गदर्शन और सहयोग से कार्यक्रम को यादगार बनाया गया।
छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गीत और नाटक जैसी प्रस्तुतियों से समारोह को जीवंत कर दिया। मंच पर विद्यार्थियों की ओर से गुरुओं के सम्मान में कविताएं और भाषण भी पेश किए गए। अंत में शिक्षकों को उनके अमूल्य योगदान और निरंतर मार्गदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
















