बिहार के नालंदा जिले के ऐतिहासिक शहर राजगीर में पहली बार आयोजित हीरो एशिया कप हॉकी 2025 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शानदार जीत दर्ज कर देश का मान बढ़ाया। फाइनल में भारत ने कोरिया को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस जीत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खिलाड़ियों और स्टाफ को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने घोषणा की कि टीम के हर खिलाड़ी को 10 लाख रुपये और सहयोगी स्टाफ को 5 लाख रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस अवसर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा कि, “राजगीर में अवस्थित राज्य खेल अकादमी-सह-बिहार खेल विश्वविद्यालय परिसर में पहली बार आयोजित हीरो एशिया कप 2025 में भारतीय हॉकी टीम ने विलक्षण जीत दर्ज कर पूरे देश को गौरवान्वित किया है। राज्य सरकार ने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के उत्साहवर्धन हेतु सम्मान राशि प्रदान करने का निर्णय लिया है।”
यह प्रतियोगिता 29 अगस्त से 7 सितंबर तक चली, जिसमें भारत के अलावा चीन, जापान, चीनी ताइपे, मलेशिया, कोरिया, ओमान और बांग्लादेश की टीमें शामिल हुईं। भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में एशियाई दिग्गज कोरिया को मात दी।
Bihar SIR पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश.. 12वें दस्तावेज तौर पर आधार मान्य
नीतीश कुमार ने कहा कि इस जीत ने न सिर्फ भारत बल्कि बिहार को भी गौरवान्वित किया है, क्योंकि यह टूर्नामेंट पहली बार बिहार की धरती पर हुआ। उन्होंने खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों के प्रोत्साहन और खेल को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव कदम उठाती रहेगी।
















