Patna Fake IPS Arrest: राजधानी की पुलिस ने रविवार को एक ऐसी सनसनीखेज साजिश का पर्दाफाश किया, जिसने सरकारी तंत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर सरकारी दफ्तरों में धौंस जमाता था।
पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि आरोपी ने ADG स्तर के अधिकारी के नाम से एक फर्जी ईमेल आईडी – [email protected] बनाई थी। इस ईमेल पर आईपीएस का लोगो लगाकर वह अधिकारियों और कर्मचारियों को गुमराह करता था और सरकारी कामकाज में दखल देने की कोशिश करता था। आरोपी के इस कृत्य से कई दफ्तरों में अधिकारी भ्रमित हो गए थे और वे उसके निर्देशों को गंभीरता से लेने लगे थे।

नगर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी पटना के आदेश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1, फुलवारीशरीफ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने छापेमारी कर आरोपी को धर दबोचा। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त किया है, जिनका इस्तेमाल वह फर्जीवाड़े के लिए करता था।
Bihar SIR पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश.. 12वें दस्तावेज तौर पर आधार मान्य
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ फुलवारीशरीफ थाना कांड संख्या 1479/25 दर्ज किया है। उस पर भारतीय न्याय संहिता-2023 की विभिन्न धाराओं के साथ-साथ आईटी एक्ट की धारा 66(C)(D) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है।

















