Lalu Yadav Gaya Visit: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मंगलवार को गया पहुंचे। पितृपक्ष महापर्व की शुरुआत के साथ ही गया में पिंडदान करने वालों की भीड़ जुटने लगी है। इसी क्रम में लालू यादव भी पितरों की आत्मा की शांति के लिए गया के विष्णुपद मंदिर और फल्गु नदी तट पर पिंडदान करने पहुंचे।
गया को हिंदू धर्म में मोक्षधाम कहा जाता है और मान्यता है कि यहां पितरों का श्राद्ध और पिंडदान करने से आत्मा को शांति मिलती है। हर साल पितृपक्ष के दौरान देशभर से हजारों लोग यहां पहुंचते हैं। इस बार लालू यादव का यहां आना न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है बल्कि राजनीतिक हलकों में भी इसकी चर्चा तेज है।
लालू यादव लंबे समय से स्वास्थ्य कारणों से सार्वजनिक आयोजनों में कम दिखते हैं, लेकिन गया पहुंचकर उन्होंने एक तरह से यह संदेश दिया है कि धर्म और आस्था से वह भी गहरे जुड़े हैं।
धर्माचार्यों के अनुसार, पितृपक्ष के दौरान गया में पिंडदान करना बेहद खास माना जाता है क्योंकि इसे पितरों के मोक्ष का द्वार कहा गया है। लालू यादव का यह धार्मिक आयोजन राजनीतिक गतिविधियों से अलग एक भावनात्मक और आस्थामय पहलू को सामने लाता है।





















