नई दिल्ली। देश की राजनीति एक बार फिर सत्तापक्ष और विपक्ष की सीधी टक्कर का गवाह बनने जा रही है। उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice President Election 2025) में INDIA गठबंधन ने बी. सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है, वहीं एनडीए ने सी.पी. राधाकृष्णन पर भरोसा जताया है। दोनों खेमों के नेता एक-दूसरे पर हमलावर हैं और अपनी-अपनी जीत का भरोसा जता रहे हैं। बी. सुदर्शन रेड्डी, जो न्यायपालिका में अहम फैसले लेने और तेलंगाना आंदोलन से जुड़े योगदानों के लिए जाने जाते हैं, का कहना है कि उनका मकसद केवल “लोगों की अंतरात्मा की आवाज जगाना” है। उन्होंने यह भी साफ किया कि उन्होंने कभी क्रॉस वोटिंग की संभावना की बात नहीं कही, बल्कि जनता और सांसदों से नैतिकता के आधार पर मतदान की अपील की।
कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने एनडीए सहयोगी दलों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि तेलंगाना की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले व्यक्ति को वोट न देना “शर्मनाक” है। उन्होंने कहा, “यह चुनाव चाहे जैसे भी नतीजे लेकर आए, लेकिन नैतिक तौर पर जीत हमारी होगी।”
Vice President Election 2025: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू.. पीएम मोदी ने डाला पहला वोट
वहीं, तेजस्वी यादव ने आरजेडी की तरफ से स्पष्ट किया कि पूरा समर्थन रेड्डी को मिलेगा। अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा “इस्तेमाल करो और छोड़ दो” की राजनीति करती है, लेकिन इस बार INDIA गठबंधन को जीत की उम्मीद है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह चुनाव भाजपा की रणनीति की पोल खोलेगा। उन्होंने दावा किया कि INDIA गठबंधन को पर्याप्त समर्थन मिल रहा है।
दूसरी ओर, एनडीए नेताओं का रुख बेहद आक्रामक है। जेडीयू सांसद संजय कुमार झा का कहना है कि भारी बहुमत एनडीए को ही मिलेगा, वहीं लवली आनंद ने साफ कर दिया कि पूरा एनडीए एकजुट होकर राधाकृष्णन को जीत दिलाएगा। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने विपक्षी उम्मीदवार रेड्डी पर सीधा निशाना साधते हुए पूछा कि “क्या नक्सलवाद को बढ़ावा देना संविधान की रक्षा है?” उनका आरोप है कि कांग्रेस “खून की राजनीति” करती है और एनडीए की जीत तय है।
रविशंकर प्रसाद ने भी भरोसा जताते हुए कहा कि यह जीत “निर्णायक और प्रभावी” होगी। केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने रेड्डी के पुराने फैसलों को नक्सलवाद को बढ़ावा देने वाला बताया और कहा कि देश ऐसे व्यक्ति को स्वीकार नहीं करेगा। लोजपा (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने भी एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में बोलते हुए दावा किया कि सी.पी. राधाकृष्णन का काम अब तक बेहद प्रभावशाली रहा है और उनका जीतना तय है।






















