Lalu Yadav Family Pinddaan: गया की पवित्र धरती और मोक्ष की नगरी मानी जाने वाली विष्णुपद मंदिर में मंगलवार को एक खास नजारा देखने को मिला। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूरा परिवार पहली बार एक साथ पिंडदान करने पहुंचे। मंदिर परिसर में विधिवत पिंडदान और गर्भगृह में पूजा-अर्चना करने के बाद पूरा परिवार बाहर निकला, जहां मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने इसे पिता लालू प्रसाद यादव की इच्छा बताया।

तेजस्वी ने कहा कि उनके पिता हमेशा से पूर्वजों का पिंडदान करना चाहते थे और इसी वजह से वह स्वास्थ्य ठीक न होने के बावजूद पूरे परिवार को लेकर विष्णुपद मंदिर पहुंचे। उन्होंने कहा कि “पिताजी पहली बार पूरे परिवार के साथ पिंडदान करने आए हैं। पहले कभी कोई अकेले आता था, लेकिन इस बार पूरा परिवार एक साथ आया है। यह हमारे लिए बेहद खास पल है।”

तेजस्वी यादव ने इस मौके पर बिहार की जनता के लिए भगवान विष्णु से प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि “हम चाहते हैं कि भगवान विष्णु की कृपा बिहार के लोगों पर बनी रहे। बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी से लोगों को मुक्ति मिले। हर हाथ में रोजगार हो, कल-कारखाने लगें और बिहार अव्वल राज्य बने। भ्रष्टाचार और अपराध से मुक्त बिहार ही सबकी कल्पना है।”
Gaya Pitrapaksh Mela 2025: गया जी में लालू प्रसाद यादव ने परिवार संग किया अपने पितरो का पिंडदान
राजनीतिक सवालों का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने साफ किया कि उपराष्ट्रपति चुनाव में उनकी पार्टी न्यायाधीश रह चुके बी. सुदर्शन रेड्डी को समर्थन देगी। उन्होंने सत्तारूढ़ नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “हमारी पार्टी जो कहती है, उसे पूरा करती है। हमने 5 लाख नौकरियां दी हैं। आज हमारी ‘माई-बहन मान योजना’ से सरकार दबाव में आ गई है और 10-10 हजार रुपये बांटने को मजबूर है। यह सरकार नकलची है, विजन नहीं ला सकती। बिहार को अब डुप्लीकेट नहीं बल्कि ओरिजिनल सीएम चाहिए।”




















