गया जिले के शेरघाटी में सोमवार को आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन उस समय चर्चा का विषय बन गया, जब मंच पर एक अप्रत्याशित घटना घट गई। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey), जैसे ही मंच पर रखी कुर्सी पर बैठने गए, वे अचानक गिर पड़े। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि जब चौबे मंच पर मौजूद कुर्सी पर बैठने लगे, तभी पीछे खड़े एक शख्स ने कुर्सी हटा दी। अचानक हुई इस हरकत से संतुलन बिगड़ गया और चौबे जमीन पर गिर पड़े। मंच पर मौजूद नेताओं की प्रतिक्रिया भी वीडियो में कैद हो गई, जहां कुछ नेता हंसते हुए दिखाई दिए। हालांकि, तुरंत ही अन्य लोगों ने उन्हें संभालकर उठाया। इस घटना ने कार्यकर्ता सम्मेलन को और ज्यादा सुर्खियों में ला दिया।
गया जी में पिंडदान के बाद बोले तेजस्वी यादव.. बिहार को चाहिए ओरिजिनल सीएम, डुप्लीकेट नहीं
लेकिन इस कार्यक्रम की असली गरमाहट अश्विनी चौबे के भाषण में झलकी। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके राजनीतिक सहयोगियों पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग रेलवे की जमीन हड़पने और चारा घोटाले जैसे मामलों में बदनाम हैं, वे आज “पप्पू” के साथ मिलकर मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। चौबे ने तंज कसते हुए कहा कि यह सपना कभी पूरा नहीं होने वाला।
उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए दावा किया कि बिहार की जनता अब राजद और उनके साथियों के असली चेहरे को पहचान चुकी है और अब कोई भी इनकी बातों में आने वाला नहीं है। चौबे ने कहा कि अगर जमीन का फर्जीवाड़ा करने वालों को चोर नहीं कहेंगे, तो आखिर क्या कहेंगे।






















