Bihar TRE-4 Protest: बिहार की राजधानी पटना मंगलवार को एक बार फिर बड़े आंदोलन का गवाह बनी, जब TRE-4 भर्ती परीक्षा को लेकर हजारों अभ्यर्थी सड़क पर उतर आए। उनकी मांग थी कि सरकार 15 सितंबर से पहले 1.20 लाख पदों पर नियुक्ति का नोटिफिकेशन जारी करे और सीटों में की गई कटौती को वापस ले। आंदोलन की शुरुआत गांधी मैदान से हुई, जहां पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच झड़प हुई और नारेबाजी के बीच भीड़ डाकबंगला चौराहे की ओर बढ़ गई।
Read Also: Kochadhaman Vidhan Sabha: जहां मुस्लिम मतदाता चुनावी परिणामों में निर्णायक भूमिका निभाते हैं
डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने तीन लेयर की बैरिकेडिंग लगा रखी थी, लेकिन प्रदर्शनकारी उसे तोड़ने पर आमादा थे। पुलिस ने हालात काबू में करने के लिए पहले समझाने की कोशिश की। इसके लिए मजिस्ट्रेट एमएस खान को बुलाया गया, लेकिन जब अभ्यर्थियों ने उनके पैर पकड़कर ACS से मिलवाने की गुहार लगाई तो स्थिति और बिगड़ गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और लाठीचार्ज भी किया। मौके पर आंसू गैस के गोले लिए जवान तैनात दिखे।
करीब 6 हजार अभ्यर्थियों की भीड़ मुख्यमंत्री आवास तक जाने की कोशिश कर रही थी, जिससे पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और कई जगह अफरातफरी मच गई। पांच प्रतिनिधियों को बातचीत के लिए बुलाया गया है, लेकिन अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा।






















