बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नजदीक आते ही राज्य की सियासत गर्माने लगी है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) इन दिनों लगातार जिलों का दौरा कर रहे हैं। मंगलवार को वे अपने छोटे भाई और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर पहुंचे, जहां बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर उन्होंने पीड़ितों के बीच राहत सामग्री बांटी। इस दौरान उनका अंदाज पूरी तरह से जमीनी नेता जैसा दिखा और उन्होंने नाव के जरिए दियारा क्षेत्र का दौरा कर लोगों से सीधा संवाद किया।

तेजप्रताप यादव ने राशन और दवाइयां पीड़ित परिवारों तक पहुंचाईं। उनके साथ मौजूद डॉक्टरों की टीम ने भी ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। मौके पर बड़ी संख्या में लोग उमड़े और अपनी समस्याओं को लेकर तेजप्रताप से गुहार लगाते रहे।

तेजप्रताप ने इस दौरान राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि वैशाली जिले का राघोपुर विधानसभा क्षेत्र बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित है, लेकिन सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अभी तक किसी प्रकार की ठोस पहल नहीं की है। तेजप्रताप ने आरोप लगाया कि भाजपा-नीतीश सरकार बाढ़ पीड़ितों की पीड़ा से आंखें मूंदे बैठी है और यहां तक कि स्थानीय सांसद व विधायक भी हालात का जायजा लेने तक नहीं पहुंचे।
तेजप्रताप ने कहा, “जब स्थानीय लोगों ने मुझे अपनी समस्याओं से अवगत कराया तो मैं रुका नहीं। आज मैंने खुद बाढ़ पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर राहत सामग्री और मेडिकल सहायता पहुंचाने का काम किया है।” उन्होंने यह भी कहा कि सरकार पूरी तरह निकम्मी और कोमा में जा चुकी है, जिसे जनता आने वाले चुनाव में उखाड़ फेंकेगी।






















