बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) अब कुछ ही महीनों की दूरी पर है और राजनीतिक हलचल अपने चरम पर पहुंच चुकी है। विपक्षी गठबंधन INDIA के भीतर सीट बंटवारे को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस आलाकमान ने भी अपनी सक्रियता तेज कर दी है। सोमवार को कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। यह मुलाकात आगामी विधानसभा चुनाव के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है। कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि हर साथी का सम्मान होना चाहिए और हम यही करने की कोशिश करेंगे।
तेजस्वी यादव के क्षेत्र राघोपुर पहुंच गये Tejpratap Yadav.. बाढ़ पीड़ितों को पहुंचाई दवाई और राशन
बैठक के बाद राजेश राम ने मीडिया से बातचीत में साफ किया कि सीट बंटवारे को लेकर गठबंधन की बैठकों में व्यापक चर्चा पहले ही हो चुकी है और अब अंतिम रूप देने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि हर दल ने अपनी राय रखी है और कांग्रेस अपने मजबूत आधार वाले क्षेत्रों पर खास नजर बनाए हुए है। राजेश राम ने यह भी संकेत दिया कि पार्टी जल्द ही रणनीति को अंतिम रूप देकर चुनावी मोर्चे पर उतरेगी।
कांग्रेस की रणनीति इस बार उन सीटों पर फोकस करने की है, जहां पिछली बार उसका प्रदर्शन बेहतर रहा था। पार्टी का मानना है कि इन क्षेत्रों में संगठनात्मक पकड़ मजबूत है और यदि सहयोगी दलों का समर्थन मिला तो नतीजे कांग्रेस के पक्ष में जा सकते हैं। वहीं, गठबंधन में शामिल राजद और अन्य दलों के बीच तालमेल बनाने की कोशिशें भी जारी हैं। कांग्रेस का लक्ष्य यह है कि सीट बंटवारे को लेकर सहमति जल्द से जल्द बने, ताकि समय रहते चुनावी तैयारी शुरू की जा सके।






















