Sitamarhi Border: सीतामढ़ी जिले के भिट्ठामोड़ बॉर्डर पर मंगलवार देर रात सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी सफलता हासिल की। सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने नेपाल की जेल से भागकर भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे 10 कैदियों को धर दबोचा। पकड़े गए कैदियों में 2 भारतीय और 8 नेपाली नागरिक शामिल बताए जा रहे हैं। यह कार्रवाई न केवल दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता को दर्शाती है बल्कि इंडो-नेपाल बॉर्डर पर बढ़ते अपराध और अवैध गतिविधियों पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।
नेपाल के हालात पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का बड़ा बयान
सूत्रों के मुताबिक, नेपाल की जेल से फरार होने के बाद ये सभी कैदी भारतीय सीमा में घुसने की फिराक में थे। लेकिन एसएसबी की गश्ती टीम ने समय रहते कार्रवाई कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया। बाद में पकड़े गए 7 कैदियों को भिट्ठा थाना और 3 कैदियों को सुरसंड थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
पटना में संविदा कर्मियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार कैदियों से गहन पूछताछ की जा रही है। साथ ही नेपाल प्रशासन से लगातार संपर्क साधा जा रहा है ताकि कानूनी प्रक्रिया पूरी कर इन्हें वापस भेजा जा सके। इस घटना ने दोनों देशों की सुरक्षा और खुफिया तंत्र के बीच समन्वय को मजबूती देने की आवश्यकता को भी रेखांकित किया है।
















