बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नेपाल में हाल ही में भड़की हिंसा को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश की अस्थिरता और अराजकता कांग्रेस की ऐतिहासिक नीतियों की देन है। सम्राट चौधरी ने साफ कहा कि अगर कांग्रेस ने विभाजन और पड़ोसी देशों को अलग करने की नीति नहीं अपनाई होती, तो आज हालात अलग होते।
चौधरी ने अपने बयान में तर्क देते हुए कहा कि यदि नेपाल भारत का हिस्सा होता तो वहां शांति, स्थिरता और विकास देखने को मिलता। उन्होंने पाकिस्तान का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत से अलग होने के कारण ही वहां आतंक और पिछड़ापन बढ़ा। अगर पाकिस्तान भी भारत के साथ रहता तो वह आज भारत की तरह प्रगति के रास्ते पर होता।
सीतामढ़ी बॉर्डर पर नेपाल से भागे 10 कैदी गिरफ्तार.. SSB ने थाने को सौंपा
सोशल मीडिया पर उठ रहे सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि असंतोष लोकतंत्र का हिस्सा हो सकता है, लेकिन हिंसा और अराजकता को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसकी नीतियों की वजह से भारत को पड़ोसी देशों से जुड़े जटिल हालातों का सामना करना पड़ता है।
सिर्फ पड़ोसी देशों पर ही नहीं, बल्कि बिहार की विकास योजनाओं पर भी सम्राट चौधरी ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछली बार बिहार यात्रा के दौरान लगभग डेढ़ लाख करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी थी, जिससे उद्योग, रोजगार और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में ठोस प्रगति हुई है।
उन्होंने आगे बताया कि 15 सितंबर को प्रधानमंत्री पूर्णिया आ रहे हैं और इस बार भी राज्य को बड़ी सौगातें मिलेंगी। चौधरी ने कहा कि कोशी-मेची लिंक परियोजना, पावर सेक्टर और अन्य करीब 40 से 45 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन पीएम करेंगे। साथ ही, पीरपैंती में बने लगभग 25 हजार करोड़ रुपये के पावर प्रोजेक्ट का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री मोदी के हाथों होगा।






















