Patna RJD Leader Murder: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार की रात हुई वारदात ने सूबे की राजनीति को हिला दिया है। चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के मुन्नाचक इलाके में अज्ञात हमलावरों ने राजद नेता राजकुमार राय उर्फ अल्ला राय को गोलियों से भून डाला। गंभीर हालत में उन्हें पीएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल से पुलिस को छह खोखे मिले हैं।
Read Also: भोजपुरी सिंगर देवी बनीं मां, बिना शादी के उठाया बड़ा कदम; ऋषिकेश एम्स में दिया बेटे को जन्म
पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दो अपराधी वारदात को अंजाम देते हुए साफ दिख रहे हैं। पुलिस टीम ने इलाके को घेर लिया है और अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है, जिसमें राजनीतिक रंजिश और निजी दुश्मनी दोनों को खंगाला जा रहा है।
राजकुमार राय का मूल निवास राघोपुर है और वे लंबे समय से राजनीति में सक्रिय थे। इस बार विधानसभा चुनाव में राघोपुर सीट से ताल ठोकने की तैयारी भी कर रहे थे। यही वजह है कि हत्या को लेकर राजनीतिक हलकों में कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। पुलिस को संदेह है कि जमीन से जुड़े कारोबार या फिर चुनावी तैयारी से किसी को आपत्ति रही हो सकती है।
घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पूर्वी एसपी, एएसपी सदर अभिनव और कंकड़बाग थाना प्रभारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं। एफएसएल टीम भी जांच में जुटी है।
इस हत्या ने बिहार की राजनीति में बड़ा तूफान ला दिया है। विपक्षी दलों ने पहले ही कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर सवाल उठाए हैं। राजद नेता तेजस्वी यादव लगातार दावा करते रहे हैं कि राज्य में अपराधियों का हौसला बढ़ा हुआ है और सरकार जनता को सुरक्षा देने में नाकाम रही है। अब पार्टी के ही एक स्थानीय नेता की हत्या ने इस बहस को और तेज कर दिया है।






















