Bihar BJP Mission 2025: बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपनी रणनीतिक तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को पटना पहुंचे। उनका यह दौरा पार्टी के संगठन को मजबूत करने और चुनावी रणनीति तय करने के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। नड्डा के साथ राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष भी मौजूद हैं, जो आंतरिक समीक्षाओं और भविष्य की योजना पर चर्चा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
जेपी नड्डा का मुख्य कार्यक्रम प्रदेश बीजेपी कार्यालय में आयोजित कोर कमेटी की बैठक है। इस बैठक में बीएल संतोष के साथ प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक और संगठन के प्रमुख नेताओं ने भाग लेंगे। बैठक में बूथ स्तर से लेकर जिला और प्रदेश स्तर तक की तैयारियों की समीक्षा होगी। माना जा रहा है कि इसमें सीट बंटवारे, गठबंधन की रणनीति और संभावित उम्मीदवारों के नामों पर भी प्रारंभिक चर्चा होगी।
बीजेपी नेतृत्व बिहार में दो मोर्चों पर सक्रिय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जनसभाओं और बड़े आयोजनों से माहौल बनाने पर ध्यान दे रहे हैं, जबकि जेपी नड्डा संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने में जुटे हैं। पार्टी का लक्ष्य है कि मिशन बिहार 2025 में संगठनात्मक मजबूती के साथ चुनावी जंग को अपने पक्ष में मोड़ा जाए।





















