केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर जाने वाले हैं. अमित शाह का यह दौरा राज्य की विकास परियोजनाओं को गति देने और आगामी चुनावी तैयारियों को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. रविवार को वे गांधीनगर और अहमदाबाद में तीन अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इनमें विकास परियोजनाओं के उद्घाटन, जनसभाओं और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात शामिल हो सकती है.
बिहार में अडानी के साथ 2400 मेगावाट के थर्मल पावर प्रोजेक्ट का प्लान, सीएम नीतीश ने किया बड़ा ऐलान
कोलकाता में आज ‘द बंगाल फाइल्स’ की पहली स्क्रीनिंग होने जा रही है. फिल्म का फोकस 1946 के डायरेक्ट एक्शन डे, नोआखली के दंगों और विभाजन की विभीषिका पर है, जिसे अग्निहोत्री ने हिंदू नरसंहार के रूप में पेश किया है. उनकी फिल्म को लेकर शुरू हुई बहस ने सियासी रंग ले लिया है. TMC नेता कुणाल घोष ने फिल्म को खारिज करते हुए कहा, ‘पूरे देश ने इस फिल्म को नकार दिया है. अगर दो-चार लोग इसे घर पर या कहीं और देख भी लें, तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा. यह प्रोपेगेंडा है, जिसे बंगाल की जनता स्वीकार नहीं करेगी.
यह फिल्म विवेक अग्निहोत्री के ‘फाइल्स ट्रायलॉजी’ का हिस्सा है, जो 5 सितंबर 2025 को रिलीज हुई थी. हालांकि पश्चिम बंगाल में इसे व्यापक विरोध का सामना करना पड़ा. फिल्म का फोकस 1946 के डायरेक्ट एक्शन डे, नोआखली के दंगों और विभाजन की विभीषिका पर है, जिसे अग्निहोत्री ने हिंदू नरसंहार के रूप में पेश किया है.






















