प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 15 सितंबर को एक बार फिर बिहार के दौरे पर आ रहे हैं। इस बार उनका कार्यक्रम न सिर्फ़ पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन का है बल्कि वे बिहारवासियों के लिए कई नई परियोजनाओं की सौगात भी देंगे। लेकिन उनके इस दौरे से पहले ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने पीएम मोदी का स्वागत तो किया, लेकिन साथ ही उन पर तीखे सवाल भी दाग दिए।
पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि पूर्णिया एयरपोर्ट उद्घाटन कार्यक्रम के लिए सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को बसों में कंडक्टर और हेल्पर की तरह लगाया जा रहा है। उनका कहना है कि शिक्षा से प्रधानमंत्री का कोई वास्ता भले न हो, लेकिन बच्चों की पढ़ाई और शिक्षकों की गरिमा के साथ इस तरह का खिलवाड़ बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने मांग की है कि सरकार तुरंत इस आदेश को वापस ले और शिक्षकों से माफी मांगे।
यही नहीं, पप्पू यादव ने एक और बड़ा मुद्दा उठाया है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि पूर्णिया एयरपोर्ट का नाम स्वतंत्रता सेनानी और तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके भोला पासवान शास्त्री के नाम पर रखा जाए। पप्पू यादव का कहना है कि भोला पासवान शास्त्री न सिर्फ़ सीमांचल के गौरव थे बल्कि उनका जीवन संघर्ष सामाजिक न्याय की प्रेरणा भी है। उन्होंने पत्र की एक प्रति नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू को भी भेजी है।





















