Patna Double Murder Case: पटना जिले के धनरूआ थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में मिले दो शवों के मामले ने सनसनी फैला दी थी। शुरुआती तौर पर यह घटना आत्महत्या या हादसा लग रही थी, लेकिन पुलिस जांच ने चौंकाने वाला सच सामने ला दिया। पटना पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि यह मामला एक सुनियोजित साजिश था। प्रेमी जोड़े की बेरहमी से हत्या कर उनके शवों को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया, ताकि इसे दुर्घटना दिखाया जा सके।
जांच में खुलासा हुआ कि 11 सितंबर की शाम साढ़े सात बजे रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के किराए के मकान में प्रेमी लोहा यादव और नाबालिग लड़की की हत्या की गई। फोरेंसिक टीम और पुलिस ने जब घटनास्थल की तलाशी ली तो कमरे से लेकर सीढ़ियों तक खून के धब्बे पाए गए। मकान मालिक पर भी आरोप है कि उसने सबूत मिटाने और खून साफ करने की कोशिश की, लेकिन साक्ष्य जुटा लिए गए। इस मामले में उसकी गिरफ्तारी भी की गई है।
हत्या की जड़ पारिवारिक रंजिश में निकली। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मृतका के चाचा सुनील कुमार ने ही पूरी साजिश रची थी। उसने महाकाल गैंग के बदमाशों को सुपारी दी और परिवार के अन्य करीब 16 लोगों के साथ मिलकर किराए के मकान में दोनों की पिटाई कर गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शवों को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया ताकि मामला आत्महत्या जैसा लगे।
पुलिस ने इस मामले में धनरूआ के रहने वाले राहुल कुमार और दीनबंधु कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि मृतका के अपहरण का मामला पहले ही दर्ज कराया गया था और सीसीटीवी फुटेज से कई आरोपियों की पहचान की गई। अब तक कई नामजद अभियुक्त बनाए गए हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।






















