PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 15 सितंबर 2025 को एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं। चुनावी साल में यह उनका सातवां दौरा होगा, और इस बार भी वे राज्य को कई करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देने वाले हैं। सबसे चर्चित योजना पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन है, लेकिन इसे लेकर राजनीतिक हलकों में नई बहस छिड़ गई है।
आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने प्रधानमंत्री पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिस एयरपोर्ट को पीएम पहले ही ऑपरेशनल बता चुके थे, अब उसी का फिर से उद्घाटन करने आ रहे हैं। रोहिणी ने अपने पोस्ट में लिखा कि “प्रधानमंत्री जी, ऐसी बातें करने की आदत से मजबूर हैं और इसी के लिए जाने भी जाते हैं।”
उन्होंने यह भी याद दिलाया कि मोदी ने मढ़ौरा चीनी मिल को लेकर वर्षों पहले एक वादा किया था, लेकिन आज तक वह अधूरा है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि उम्मीद है अगली बार बिहार आने पर वे चीनी मिल से बनी चाय उनके साथ जरूर पिएंगे।
रोहिणी ने बाढ़ की विभीषिका का भी जिक्र किया और कहा कि सीमांचल व पूर्वोत्तर बिहार आज बाढ़ की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। लाखों लोग बेघर हैं, जीवन-यापन का संकट गहराता जा रहा है और सरकारी राहत नाकाफी है। ऐसे में एयरपोर्ट उद्घाटन से ज्यादा जरूरी है कि प्रधानमंत्री सीधे बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाकर हालात का जायजा लें और स्थायी समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाएं।
पीएम मोदी के पूर्णिया दौरे से पहले तेजस्वी यादव ने पूछे सवाल
उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की कि हवाई जहाज तभी सार्थक होंगे जब जनता बाढ़, विस्थापन और आजीविका के संकट से मुक्त होगी। यह बयान चुनावी वर्ष में सत्तारूढ़ दल और विपक्ष के बीच विमर्श को नई दिशा देता दिख रहा है। जहां बीजेपी मोदी के विकास मॉडल को जनता के सामने रख रही है, वहीं आरजेडी इसे अधूरे वादों और जनता की उपेक्षा के रूप में पेश कर रही है।






















