Bihar NDA seat sharing: बिहार की राजनीति में चुनावी गठबंधन को लेकर हलचल तेज़ होती जा रही है। एनडीए के भीतर सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चाएं गरमा गई हैं। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने विधानसभा चुनाव में 15 से 20 सीटों की मांग रखी है, जिस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, एनडीए “चट्टानी एकता” के साथ आगे बढ़ रहा है। जायसवाल ने अपने आत्मविश्वास को पांडवों की ताकत से जोड़ते हुए कहा, “हम पांडव हैं और हमारी पाँच पांडव की ताकत है।”
सीएम नीतीश के मंत्री जीवेश मिश्रा जाएंगे जेल.. तेजस्वी यादव ने सुबह-सुबह लगा दिये बड़े आरोप
मांझी की सीटों की मांग ने हालांकि गठबंधन की आंतरिक राजनीति को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है। एनडीए के दूसरे सहयोगी और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि मांझी जी अपनी “पोजीशन” को लेकर बात कर रहे होंगे, लेकिन अभी तक सीटों के बंटवारे पर कोई चर्चा नहीं हुई है। चिराग ने यह भी स्पष्ट किया कि एनडीए हाल ही में उपराष्ट्रपति चुनाव में व्यस्त था और अब जल्द ही सीट शेयरिंग पर बातचीत शुरू होगी।
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला.. वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के विवादित प्रावधानों पर रोक
बता दें कि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी , खुद और बेटा-बहू को सेट करने के बाद अब पार्टी को क्षेत्रीय से राष्ट्रीय बनाने की मुहिम में जुट गए हैं। गयाजी में उन्होंने कहा ‘हम पार्टी, छोटी-मोटी पार्टी नहीं है। 10 वर्ष की पार्टी हो गई है। मैं चाहता हूं कि हमारी पार्टी भी राष्ट्रीय स्तर की पार्टी हो। इसके लिए दो क्राइटेरिया है, एक विधानसभा में 60% सीट जीतना होता है। 15 से 20 सीट मिलेगा, तब ना 8-9 सीट जीतेंगे। या फिर 6% वोट पोल का टोटल होना चाहिए। उस हिसाब से हमारा हर विधानसभा में 10 से 15 हजार वोट है। उन्होंने कहा कि अगर, एनडीए गठबंधन की ओर से 15 से 20 सीट मुझे नहीं दी गई, तब फिर हम अकेले 50 से 100 सीट पर चुनाव लड़ेंगे। उस हिसाब से 6% कुल मतदान का मिल जाएगा, जिससे हमारी पार्टी राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बन जाएगी।’






















