प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार को बड़ी सौगात देते हुए पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। यह एयरपोर्ट सिर्फ सीमांचल और कोसी क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे पूर्वी भारत के लिए नई उड़ान लेकर आया है। दस साल पहले पीएम मोदी ने जिस वादे की नींव रखी थी, आज उसका सपना साकार हो गया। अब बिहार में पटना, गया, दरभंगा और पूर्णिया मिलाकर कुल चार एयरपोर्ट हो गए हैं। खास बात यह है कि पूर्णिया एयरपोर्ट कोलकाता के बाद पूर्वी भारत का दूसरा सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनकर उभरा है।
पीएम मोदी ने पूर्णिया एयरपोर्ट का किया उद्घाटन.. सीएम नीतीश भी साथ
उद्घाटन के बाद अहमदाबाद के लिए पहली उड़ान भरी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट का शुभारंभ करने के बाद गुलाबबाग के शीशाबाड़ी स्थित जनसभा स्थल पर पहुंचे। यहां पर वह सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ रथ पर सवार होकर जनसभा स्थल पर पहुंचे। इस दौरान लोगों ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नारे लगाकर दोनों नेताओं स्वागत किया। सभा स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। मंंच से भी पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं।

सभा में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने पीएम के सामने चार अहम मांगें रखीं—पूर्णिया में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना, एम्स की शुरुआत, पूर्णिया को उप राजधानी का दर्जा और मखाना पर जीएसटी में कमी। पप्पू यादव का कहना था कि ये मांगें पूरी होने पर सीमांचल का सामाजिक-आर्थिक ढांचा मजबूत होगा। वहीं, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि कभी बिहार ‘जंगल राज’ के दौर से गुजरता था, जब माताओं-बहनों का घर से निकलना मुश्किल था, और आज विकास की रफ्तार बिहार की पहचान बन चुकी है। उन्होंने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की जोड़ी को सीमांचल के सुनहरे भविष्य की गारंटी बताया।






















