PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने बिहार दौरे की शुरुआत पूर्णिया से की, जहां उन्होंने कोसी-सीमांचल क्षेत्र को कई बड़ी सौगातें दीं। सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने स्थानीय भाषा मैथिली में लोगों से संवाद स्थापित कर भावनात्मक जुड़ाव दिखाया। उन्होंने कार्यक्रम में देर से पहुंचने के लिए क्षमा मांगते हुए कहा कि उनका सपना है कि देश का हर गरीब पक्के घर में रहे और जब तक यह लक्ष्य पूरा नहीं होता, वे चैन से नहीं बैठेंगे।
प्रधानमंत्री ने पूर्णिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का जिक्र करते हुए बताया कि यह मात्र पांच महीनों में तैयार हुआ, जो क्षेत्र की विकास गाथा का उदाहरण है। उन्होंने जोर देकर कहा कि एनडीए सरकार सीमांचल और बिहार के किसानों, खासकर मखाना उत्पादकों की आमदनी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में पूर्णिया में मखाना बोर्ड की स्थापना की घोषणा की गई, जिसे क्षेत्र के किसानों के लिए बड़ा कदम माना जा रहा है।
पीएम मोदी ने अपने भाषण में इंडिया गठबंधन पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस के कुशासन का सबसे बड़ा खामियाजा सीमांचल ने भुगता है। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जिन नेताओं ने कभी मखाना का नाम तक नहीं सुना, वे आज किसानों के हितैषी बनने का दिखावा कर रहे हैं।
पीएम मोदी की खूब तारीफ करने लगे सीएम नीतीश.. बोले- सब खड़े होकर धन्यवाद दीजिए, लालू पर हमला
उन्होंने कांग्रेस की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि हाल ही में कांग्रेस ने बिहार की तुलना बीड़ी से कर दी थी, जबकि सच्चाई यह है कि आज बिहार नए-नए कीर्तिमान बना रहा है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस और राजद ने वर्षों तक बिहार का शोषण किया और उसकी पहचान और सम्मान पर चोट की। उन्होंने घुसपैठ के मुद्दे पर भी कड़ा रुख अपनाया और साफ कहा कि जो भी घुसपैठिए हैं उन्हें देश से बाहर करना ही होगा।
PM Modi Purnia Visit: पीएम मोदी के मंच पर पहुंचे पप्पू यादव.. प्रधानमंत्री से कर दी बड़ी मांग
प्रधानमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में महिलाओं का सम्मान और सुरक्षा सुनिश्चित हुई है। उन्होंने जीविका दीदियों को लखपति बनने की दिशा में प्रेरणा बताया और कहा कि एनडीए सरकार गरीबों, किसानों और महिलाओं के लिए काम कर रही है जबकि विपक्ष केवल परिवारवाद में उलझा हुआ है।
सभा के अंत में पीएम मोदी ने नवरात्र और आने वाले त्यौहारों का उल्लेख करते हुए कहा कि इस बार गरीब परिवारों को सरकार की ओर से बड़ा तोहफा मिलने वाला है। उन्होंने घोषणा की कि 22 सितंबर से जीएसटी दरों में कमी लागू होगी, जिससे आमजन को सीधा लाभ मिलेगा।





















