बिहार की राजनीतिक घराने की दो बेटियां फिर सोशल मीडिया पर भिड़ गईं। राजद सुप्रीमा लालू प्रसाद की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य और पूर्व सीएम जीतन मांझी की बहू दीपा संतोष मांझी में जुबानी जंग बढ़ गई है।
होली का मजाक नहीं, रियल धमकी दी
दीपा संतोष मांझी ने रोहिणी को मुंह भकोर लेने की धमकी दी है। दीपा ने ट्वीट किया-का हो सिंगापुरिया कभी दलित के चोर बोलती हो, कभी दलाल बोलती हो सुधरोगी की नहीं? मने जो मन आएगा उ बोलोगी आउर हमनी दलित सब चुप बईठेंगे? ई जंगलराज नहीं है जब तुम लोग दलित नरसंहार कराकर चारा का दलाली खाते थे, अब दलितों को कोई अपमानित करेगा तो उसका मुंह भकोर लिया जाएगा। दरअसल, इससे पहले रोहिणी ने ट्वीट किया था- पलटूराम की दलाली का फर्ज अदा कर रहा है, इसलिए महिला का भी अपमान करके विधानसभा अध्यक्ष वाला मामला दबाने का साजिश कर रहा है।