Bihar Student Credit Card Yojana: चुनावी साल में नीतीश कुमार सरकार ने बिहार के छात्रों को बड़ा तोहफ़ा दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि अब बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (BSCC) के तहत दिए जाने वाले शिक्षा ऋण पर छात्रों से कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा। इस फैसले से राज्यभर के लाखों विद्यार्थियों को सीधी राहत मिलेगी और उच्च शिक्षा तक उनकी पहुँच और आसान हो जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत सभी आवेदकों को मिलने वाले शिक्षा ऋण की राशि पूरी तरह ब्याजमुक्त होगी। यही नहीं, सरकार ने किश्तों की अदायगी की समयसीमा भी बढ़ा दी है। पहले जहाँ 2 लाख रुपये तक के ऋण को 60 किस्तों यानी पाँच साल में लौटाना होता था, अब इसे बढ़ाकर 84 किस्तों यानी सात साल कर दिया गया है। इसी तरह, 2 लाख रुपये से अधिक की राशि पर पहले 84 किस्तों में भुगतान करना होता था, जिसे अब बढ़ाकर अधिकतम 120 किस्तें यानी दस साल कर दिया गया है।
बता दें कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर 2016 को की गई थी। “सभी के लिए शिक्षा” के नारे के साथ शुरू हुई इस योजना का उद्देश्य था कि आर्थिक तंगी किसी भी विद्यार्थी की पढ़ाई में बाधा न बने। अब ब्याजमुक्त शिक्षा ऋण और लंबी अदायगी अवधि के प्रावधान के बाद इस योजना की प्रभावशीलता और बढ़ गई है।






















