Purnia Modi Pappu Yadav: पूर्णिया का एयरपोर्ट उद्घाटन सिर्फ बिहार के विकास का प्रतीक नहीं रहा, बल्कि राजनीतिक समीकरणों में नई हलचल का कारण भी बन गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब सोमवार को लगभग 40 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने पहुंचे, तो मंच पर एक अनोखा दृश्य सामने आया। प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा कर रहे निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के साथ उनकी हंसी-ठिठोली ने पूरे माहौल को हल्का कर दिया, लेकिन इसके राजनीतिक मायने गहरे निकाले जा रहे हैं।
मंच पर पप्पू यादव प्रधानमंत्री के पीछे की पंक्ति में बैठे थे। पीएम मोदी जब नीतीश कुमार से संक्षिप्त बातचीत करने के बाद पीछे मुड़े, तो पप्पू यादव उनसे करीब जाकर कुछ बात करने लगे। करीब 20 सेकंड की इस बातचीत के दौरान मंच पर प्रधानमंत्री ठहाका लगाते नजर आए और पप्पू यादव भी मुस्कुराते हुए हाथ जोड़ते दिखे। यह दृश्य कैमरे में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।
Bihar Adhikar Yatra: पटना से जहानाबाद के लिए निकले तेजस्वी यादव.. महिलओं से करेंगे संवाद
पप्पू का दावा है कि पीएम मोदी ने हंसते हुए कहा—“आपका मन नहीं भरा, पेट नहीं भरा, अभी और कितना चाहिए?” इसी को लेकर मंच पर ठहाका गूंजा। दिलचस्प यह भी रहा कि विपक्ष से अकेले पप्पू यादव ही मंच पर मौजूद थे, जबकि एनडीए के कई मंत्री, सांसद और विधायक वहां मौजूद थे। पप्पू यादव ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री से इस दौरान हाईडैम निर्माण, सीमांचल और मिथिलांचल के लिए विशेष पैकेज, मखाना और तिलकुट पर से जीएसटी हटाने जैसे मुद्दे रखे।
वहीं बिहार भाजपा के मीडिया पैनलिस्ट नीरज कुमार ने ट्वीट कर कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने पप्पू यादव का हमेशा अपमान किया, वही पप्पू आज प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सम्मानित हुए। नीरज कुमार ने लिखा कि इसका मतलब यह कतई नहीं है कि एनडीए पप्पू पर डोरे डाल रहा है, बल्कि यह लोकतांत्रिक मूल्यों की मजबूती का संकेत है।






















