बिहार की सियासत में गर्मी तेज है और महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर चर्चाएं लगातार हो रही हैं। इसी बीच राजद नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने साफ कर दिया है कि मुख्यमंत्री का फैसला जनता करेगी और महागठबंधन में किसी तरह की दुविधा नहीं है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार का मालिक जनता है। वही तय करती है कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा। इस बार लोग बदलाव चाहते हैं। आप बिहार के किसी भी व्यक्ति से पूछ लें, जवाब आपको मिल जाएगा। लेकिन हमारे गठबंधन में मुख्यमंत्री का चेहरा तय करने को लेकर कोई उलझन नहीं है, समय आने पर इसका ऐलान होगा।
तेजस्वी का यह बयान आने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कई मायनों में महत्वपूर्ण है। एक तरफ महागठबंधन नीतीश कुमार सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है, वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर विपक्षी दलों में आपसी तालमेल पर भी निगाहें टिकी हैं। तेजस्वी ने इस बयान से स्पष्ट संदेश देने की कोशिश की है कि राजद और उसके सहयोगी दलों के बीच विश्वास की कमी नहीं है और जनता की राय को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।






















