बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक बयानबाजी और तीखी होती जा रही है। चुनावी सरगर्मी के बीच जन सुराज पार्टी के संस्थापक और रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने एक बार फिर सियासी माहौल गरमा दिया है। पीके ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोलते हुए उन्हें “एक्सपायरी दवा” करार दिया।
मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की राजनीति में पहली बार नेताओं को यह डर सता रहा है कि अगर वे जनता के बीच नहीं जाएंगे, तो जनता उन्हें वोट नहीं देगी। उन्होंने कहा कि मोदी, राहुल और तेजस्वी जैसे नेता अब बिहार की समस्याओं का समाधान नहीं कर सकते। “ये नेता एक्सपायरी दवा की तरह हैं, जो न तो बेरोजगारी मिटा सकते हैं और न ही भ्रष्टाचार का खात्मा कर सकते हैं।”
सिवान विधानसभा चुनाव 2025: अवध बिहारी बनाम भाजपा.. सियासत में जातीय समीकरण और पुराने दुर्ग की जंग
प्रशांत किशोर के इस बयान से साफ है कि वे खुद को बिहार की राजनीति में विकल्प के रूप में पेश कर रहे हैं। पीके ने कहा कि उनकी पार्टी जनता के असली मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी और यह साबित करेगी कि बिहार बदलाव के लिए तैयार है।
बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर इसी साल नवंबर में चुनाव होना है। राज्य की राजनीति में मुख्य मुकाबला एनडीए बनाम इंडिया ब्लॉक के बीच माना जा रहा है, लेकिन पीके की जन सुराज पार्टी भी पूरे दमखम के साथ मैदान में है। ऐसे में उनके इस बयान ने सियासी समीकरणों में नई हलचल पैदा कर दी है।






















