Bihar Adhikar Yatra 2025: पटना/नालंदा। बिहार की राजनीति में चुनावी बिगुल बज चुका है और इसकी सबसे तेज गूंज अब रैलियों में सुनाई दे रही है। मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना, जहानाबाद और नालंदा जिलों में लगातार पांच रैलियों के साथ अपनी बहुप्रचारित ‘बिहार अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की। खास बात यह रही कि नालंदा—मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला—में भी तेजस्वी ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए ऐलान किया कि इस बार जनता नीतीश को सत्ता से बेदखल करेगी।

यात्रा की शुरुआती योजना जहानाबाद से थी, लेकिन रणनीतिक बदलाव के तहत तेजस्वी ने पटना के मसौढ़ी में पहला जनसमूह संबोधित किया और फिर वहां से जहानाबाद और नालंदा की ओर रुख किया। पटना जिले के मसौढ़ी और फतुहा, नालंदा के इस्लामपुर और हिलसा तथा जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में हुई पांच जनसभाओं में उमड़ी भीड़ ने चुनावी माहौल को और गर्मा दिया।
तेजस्वी यादव ने अपने भाषणों में सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि जहां भी वह जाते हैं, जनता ‘2005 से 2025 बहुत हुआ नीतीश’ का नारा लगाकर बदलाव की इच्छा जाहिर करती है। यादव ने नीतीश पर व्यंग्य कसते हुए कहा कि वे अब खुद को बार-बार भाजपा का स्थायी सहयोगी बताने लगे हैं, जो उनकी राजनीतिक अस्थिरता और आत्मविश्वास की कमी को उजागर करता है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार अब जनता का विश्वास खो चुके हैं और बार-बार खुद को दोहराने से साफ हो गया है कि उन्हें अपने भविष्य को लेकर कोई भरोसा नहीं है।






















