बिहार की राजनीति (Bihar Politics) एक बार फिर सियासी हमलों से गरमा गई है। राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने विपक्ष के नेता और राजद प्रमुख तेजस्वी यादव पर कड़ा निशाना साधा है। पटना एयरपोर्ट पर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में बोलते हुए सिन्हा ने तेजस्वी की “बिहार अधिकार यात्रा” को केवल एक राजनीतिक नौटंकी करार दिया और इसे दो विचारधाराओं की जंग बताया।
विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार की जनता अब साफ-सुथरी राजनीति चाहती है। एक ओर भ्रष्टाचार और कुशासन की राजनीति है, जिसकी पहचान राजद और तेजस्वी यादव हैं, तो दूसरी ओर विकास और सुशासन की राजनीति है, जिसे मौजूदा सरकार आगे बढ़ा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव अपराध और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं, जबकि सरकार अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठा रही है।
Amit Shah Bihar Visit: सीट बंटवारे पर नहीं, संगठन मजबूती और समन्वय पर फोकस करेंगे अमित शाह
कानून-व्यवस्था के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि अब प्रशासन किसी भी बड़ी घटना पर तुरंत हरकत में आता है और अपराधियों को बख्शा नहीं जाता। सिन्हा ने दावा किया कि अपराधियों पर एनकाउंटर से लेकर उनकी संपत्ति जब्त करने तक की कार्रवाई की जा रही है और आगे भी इसी तरह का अभियान जारी रहेगा।
तेजस्वी यादव पर सीधा प्रहार करते हुए उन्होंने चुनौती दी कि वे सार्वजनिक तौर पर घोषणा करें कि अपराधी प्रवृत्ति के किसी भी व्यक्ति को टिकट नहीं देंगे। यह कदम, उनके अनुसार, सच्ची राजनीति और जनता के हित में सबसे बड़ी कसौटी साबित होगा।

विजय सिन्हा ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ भी दीं और उनकी लंबी आयु की कामना की। पौधारोपण कार्यक्रम में अपनी माँ के नाम पर पौधा लगाकर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और इसे विकास की राजनीति से जोड़ा।






















