चुनावी साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता के लिए सरकारी खजाने का मुंह खोल दिया है. वह लगातार एक के बाद एक बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं, जिसका लाभ बिहार की जनता को मिल रहा है.मुख्यमंत्री ने प्रदेश के निर्माण मजदूरों को खुश कर दिया है. सीएम नीतीश कुमार ने विश्वकर्मा पूजा के दिन प्रदेश के निर्माण मजदूरों को नया कपड़ा खरीदने के लिए 5 हजार रुपये देने की घोषणा की है. यह धनराशि नवरात्रि से पहले मिल जाएगी. सीएम ने एक्स पर इसका ऐलान करते हुए लिखा कि आज सृजन के प्रणेता भगवान विश्वकर्मा की आराधना का दिवस है और आज ही आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिवस भी है. आदरणीय प्रधानमंत्री जी देश एवं नागरिकों के उत्थान के लिए पूरी निष्ठा के साथ बिना रूके. बिना थके लगातार परिश्रम कर रहे हैं.
पीएम मोदी के जन्मदिन पर पुतिन ने किया बड़ा खुलासा, भारत-रूस रिश्तों को बताया स्पेशल
मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि यह सुखद संयोग है कि ‘बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड’ के तहत श्रमिकों के खाते में आज राशि हस्तांतरित की जा रही है. सीएम ने बताया कि आज 16 लाख 4 हजार 929 निर्माण श्रमिकों के खाते में वार्षिक वस्त्र सहायता योजना के तहत 5 हजार रुपए प्रति निर्माण श्रमिक की दर से कुल 802 करोड़ 46 लाख 45 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर की जा रही है. यह धनराशि सीधे उनके खाते में आएगी. इससे निर्माण कार्यों में लगे श्रमिक वर्ग के लोगों का जीवन और बेहतर हो सकेगा एवं उनका सामाजिक एवं आर्थिक विकास होगा.






















